ईरान पर बमबारी करने निकला एक अमेरिकन B-2 बॉम्बर कहां गया? गहराता जा रहा सस्पेंस
B-2 लड़ाकू विमानों का ये पहला समूह जो प्रशांत महासागर के ऊपर पश्चिम की ओर उड़े थे, ये अमेरिका की चाल थी जो दुश्मन को भरमाने के लिए अपनाई गई थी. ईरान पर हमला करने निकला अमेरिका का एक B-2 बॉम्बर अभी तक अपने अड्डे पर नहीं लौट पाया है. इस विमान को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन अब पता चला है कि इनमें से एक B-2 बॉम्बर के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है.